Sandeep Chaudhary: सीधा सवाल ! चुनावों में जनता क्या देखकर वोट देती है ?ABP News | Bharat Jodo Yatra
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (28 दिसंबऱ) को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विचारधारा की लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई की नींव विचारधारी की है. दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. उन्होंने इस दौरान जाति जनगणना और रोजगार सहित कई मुद्दों का जिक्र भी किया. कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में हैं तैयार हम रैली में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, ''बीजेपी के कई सांसद मुझसे मिलते हैं. मुझसे एक बीजेपी का सांसद लोकसभा में छुपकर मिला, वह मुझसे कहता है कि बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता है. ऊपर से आदेश आता है, हमें पालन करना पड़ता है. चाहे अच्छा लगे या नहीं लगे.बीजेपी में गुलामी चलती है. जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है.'' उन्होंने आगे कहा, ''हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल किया कि जीएसटी से किसानों का क्या फायदा हुआ तो ये सवाल उन्हें अच्छा नहीं लगा. उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.'