Sandeep Chaudhary: दंगे से भड़की आग...किसके दामन पर दाग ? | Bahraich Violence | ABP News | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSandeep Chaudhary: यूपी के बहराइच में फिर भड़की हिंसा की आग...6 घर आग के हवाले किए गए...इंटरनेट सेवा बंद...STF चीफ ने संभाला मोर्चा...CM योगी ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी...उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश...बहराइच हिंसा को लेकर सियासी उबाल...विपक्ष ने उठाए सवाल...अखिलेश ने कहा- राजनीति के तहत बीजेपी करा रही ऐसी घटनाएं ...BJP ने कहा- भारत को कमजोर करने की साजिश... बहराइच के कई गांवों में आज भी हिंसा, प्रदर्शन और आगजनी की वारदात हुई...घरों को जलाया गया, दुकानों में आग लगाई गई और अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया...कहां तो योगी सरकार अभी तक ये दावा करती थी कि यूपी में दंगों पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है, दंगाई यूपी छोड़कर चले गए हैं...लेकिन बहराइच की हिंसा ने दंगा मुक्त यूपी के सरकार के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है...आज की चर्चा बहराइच में बवाल और इससे जुड़े सुलगते सवालों पर। देखिए जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ सीधा सवाल में.