sandeep Chaudhary: जनता को दिए जा रही मुफ्त सुविधाओं से कितना होगा असर ?। Freebies
मध्य प्रदेश विधानसभा चुानव में अब महज 6 दिन ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और सपा सहित अन्य दलों के दिग्गजों द्वारा ताबड़ तोड़ रैली और जनसभाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, याद रखना कल के बाद परसो भी आता है. इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा, मैं चाहता हूं आपने 35 सालों तक जो गुलामी की है, उस गुलामी से आपको छुटकारा मिले. साथ ही जिस अत्याचार और भ्रष्टाचार का ये केन्द्र है, इस केन्द्र का भी हम इलाज करेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, हरसूद विधानसभा की जिम्मेदारी, विकास की जिम्मेदारी, आपकी रक्षा की जिम्मेदारी कमलनाथ की है. कमलनाथ ने आगे कहा कि, मैं भी आदिवासी क्षेत्र से आता हूं. मैं आदिवासी भाईयों का दुखदर्द समझता हूं. आप छिंदवाड़ा जाइएगा और देखकर आइएगा कि, वहां और हरसूद में कितना अंतर है. 35 साल हो गए और आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया. ये अत्याचार और भ्रष्टाचार का जो केन्द्र है, इसको समाप्त करना है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की.