Sandeep Chaudhary: NDA-INDIA का नया रिवाज..आज क्या है देश का मिज़ाज ? | Seedha Sawaal | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन कर सकती है. दोनों ने लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन किया था. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस के हाथ में मायूसी लगी थी और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. राहुल गांधी ने श्रीनगर दौरे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''यह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके दोबारा बहाल कराया जाए. हमने उम्मीद की थी यह चुनाव से पहले हो जाएगा. लेकिन, चुनाव की घोषणा हो गई है. यह अगला कदम है. हम उम्मीद करते हैं कि राज्य का दर्जा मिलेगा."