Sandeep Chaudhary: EVM से तौबा-तौबा...तो ही चुनाव निष्पक्ष होगा? | Maharashtra | ABP News
ABP News: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर दुनिया भर में विवाद और चिंताएं बनी हुई हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति के पक्ष में आने के बाद विपक्षी दल इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. चुनाव परिणाम को लेकर विपक्षी दल आक्रामक दिख रहे हैं. भारत में EVM के उपयोग को लेकर राजनीतिक बहस जारी है, जबकि बांग्लादेश, जापान, जर्मनी, और नीदरलैंड जैसे देशों ने इसे बंद कर दिया है. महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में राज्य में सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार जीत दर्ज की और विधानसभा की 288 सीट में से 230 जीतकर प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी. इस चुनाव में बीजेपी ने 132, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं. एमवीए में शामिल शिवसेना (UBT) ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.