Sandeep Chaudhary: महाराष्ट्र में सियासत हाई..असली-नकली की है लड़ाई! | Maharashtra Elections 2024
महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के छत्रपति संभाजीनगर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है. हर चीज पर तेजी से काम हो रहा है. महायुति की सरकार बनने के बाद से ही सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत बड़ी कंपनी यहां आने वाली है. औरंगजेब की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं. आरक्षण के मुद्दे और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे. अब अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी वाले, SC/ST/OBC समाज को छोटी छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं.