Sandeep Chaudhary : राहुल Vs केजरीवाल...बीच में BJP क्यों ठोंक रही ताल? | Delhi Elections 2025
लोकसभा चुनाव में बना इंडिया गठबंधन दिल्ली में बिखर चुका है...और उसकी बानगी तब दिखी...जब सीलमपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ-साथ केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला....राहुल गांधी का हमला तल्ख था.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया. दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "केजरीवाल जी आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे मोदी जी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है."सोमवार को राहुल गांधी की सीलमपुर में रैली के बाद अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है."वहीं कांग्रेस और आप के बीच हुई इस तीखी जुबानी जंग के बाद सवाल खड़ा हो गया है...कि आखिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन में अब बचा ही क्या है?