Sandeep Chaudhary: देश का बढ़ा मान अब 'असल' मुद्दों पर घमासान ! | G20 Summit 2023| Seedha Sawal
G20 Summit India: 18वां जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. शिखर सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख देशों के नेता शामिल हुए और इस दौरान कई महत्वपूर्ण डेवलपमेंट हुए. जी20 शिखर सम्मेलन ने विभिन्न देशों को अलग से प्रासंगिक मुद्दों का हल निकालने का भी अवसर दिया. एक ऐसा ही मुद्दा भारत और रूस से जुड़ा हुआ है, जिसे समाधान की उम्मीद मजूबत हुई है. जी20 समिट में शामिल नहीं हुए पुतिन रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने रविवार का बताया कि रूस जमा हुए रुपये को भारत में निवेश करेगा. इसके लिए भारत की ओर से निवेश के फायदेमंद विकल्प रूस को सुझाए जाएंगे. लावरोव जी20 शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस बार के जी20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद हिस्सा नहीं लिया. उनके बदले रूसी विदेश मंत्री ने शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.