Sandeep Chaudhary: मुद्दों का अभाव...इसलिए हिंदू-मुसलमान पर चुनाव ? | Loksabha Election
चुनाव का पहला दौर ख़त्म हो गया है और 2 दिनों के बाद दूसरे दौर के लिए भी प्रचार थम जाएगा...लेकिन दूसरे दौर के प्रचार में पीएम मोदी के एक बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है...यहां तक कि कांग्रेस ने पीएम के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है...पीएम ने कल राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए उसके घोषणापत्र पर फिर से सवाल उठाए...पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है और ये संपत्ति इकट्ठी करके उनको बांटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हैं, घुसपैठियों को बांटेंगे...पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वो माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेगा और ये अर्बन नक्सल की सोच आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे...पीएम ने अपने इन आरोपों को आज फिर दोहराया है...अलीगढ़ में भी पीएम ने यही आरोप लगाए हैं.. दूसरी तरफ़ कांग्रेस पीएम मोदी को चुनौती दे रही है कि वो उसके घोषणापत्र में मुस्लिमों को संपत्ति बांटने की बात दिखा दे...और इस बयान को लेकर कांग्रेस पीएम पर आक्रामक है...पीएम पर नफ़रत फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं...तो क्या चुनाव का दूसरा दौर ध्रुवीकरण की ओर जा रहा है?