Sandeep Chaudhary: Maharashtra में सीट बंटवारा तय...किसकी होगी विजय? | India Alliance | NDA | ABP
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. बस ऐलान होना बाकी रह गया है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संभावित फॉर्मूले के तहत कांग्रेस 103 से 108 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं उद्धव ठाकरे की पार्टी को 90-95 सीटें मिल सकती हैं. शरद पवार के खाते में 80-85 सीटें तो अन्य को तीन से छह सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. वहीं, मुंबई में सबसे ज्यादा सीटों पर उद्धव ठाकरे की पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, 18 सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) अपने उम्मीदवार देगी. कांग्रेस को मुंबई में 14 सीट सीटें मिलेंगी. शरद पवार को दो, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी को मुंबई में एक-एक सीट मिलेगी. बीते दिनों में सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए के भीतर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के बीच माहौल गरमा गया था. शिवसेना अपनी मांग पर अड़ गई थी लेकिन अब बातचीत एक नतीजे तक पहुंचती मालूम पड़ रही है.