Seedha Sawaal: चुनावी मौसम में जबरदस्त एक्शन में आई ईडी, लिए बड़े फैसले !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी का जिक्र करते हुए शुक्रवार (27 अक्टूबर) को केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ रहा है कि देश की सड़कों पर कुत्तों से ज्यादा ईडी वाले घूम रहे हैं. अशोक गहलोत ने कहा, ''ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है. इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए.''उन्होंने आगे कहा, ''बांग्लादेश बना दिया. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. ये लोग (बीजेपी) आज इंदिरा गांधी का नाम तक नहीं लेते. जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो, लेकिन ऐसा नहीं होगा.''अशोक गहलोत ने ये बात ऐसे समय बोली है जब ईडी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को ही राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर के परिसरों पर प्रश्न पत्र लीक मामले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की. साथ ही गहलोत के बेटे को वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तलब किया है.गहलोत ने गुरुवार को भी कहा था कि बीजेपी और केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ कर रही है. ऐसे में बीजेपी को अपने सिम्बल कमल में आईटी और ईडी (ED) का निशान भी जोड़ देना चाहिए.