Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Seedha Sawal : रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोर्ट में नहीं हो सकता केस, जानिए वजह | Sandeep Chaudhary
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले को लेकर अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए दानिश अली (Danish Ali) पर रमेश बिधूड़ी को भड़काने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि दानिश अली ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे थे. विपक्षी सांसदों की ओर से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ 'विशेषाधिकार के उल्लंघन' के मामले में लोकसभा स्पीकर से कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसी बीच निशिकांत दुबे ने 21 सितंबर को चली चर्चा के दौरान बसपा सांसद दानिश अली सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों के व्यवहार को गलत बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच के लिए एक 'जांच समिति' बनाने की मांग की है.