Seedha Sawal : मणिपुर पर चर्चा से कौन भाग रहा है? । Opposition Manipur Visit । Sandeep Chaudhary
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार (31 जुलाई) को मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हम लोग तो सांसदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर मणिपुर गए थे प्रधानमंत्री भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर जाएं और फिर आकर हम से टक्कर लें इसीलिए तो हम लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है.अधीर रंजन चौधरी ने यह भी मांग की कि पहले अविश्वास पत्र पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लंबित है तो सबसे पहले चर्चा उस पर होनी चाहिए दिल्ली वाले बिल पर भी चर्चा हो जाएगी लेकिन पहले अविश्वास प्रस्ताव पर हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी बीएसी की बैठक के बारे में हमको कोई जानकारी नहीं मिली है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की मणिपुर पर चर्चा की मांग को जब हमने स्वीकार कर लिया तब उन्होंने पत्र बदला और वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ जिद पकड़ कर बैठा है, जबकि मामले का समाधान निकालना चाहिए.