Sandeep Chaudhary: सुप्रीम कोर्ट के वकील जे जानिए, क्यों Kejriwal जेल से नहीं निकल पाएंगे बाहर | AAP
दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार (26 जून) को अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. सीबीआई को 29 जून की शाम 7 बजे से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में दोबारा पेश करना होगा. सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पांच दिनों की हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा है. कोर्ट ने रिमांड के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से रोज 30 मिनट की मुलाकात कराने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही AAP नेता को रोज 30 मिनट अपने वकील से मिलने का भी समय दिया गया है. रिमांड के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल को उनकी दवाईयां और घर से बने खाना दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.