Sandeep Chaudhary: महाराष्ट्र और झारखंड में कौन जीतेगी बाजी ? वरिष्ठ पत्रकार को सुनिए | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी समेत कई राज्य की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया. इस ऐलान के तुरंत बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रभारी ने बड़ा ऐलान कर दिया, उनके इस ऐलान के साथ ही 10 महीने का इंतजार खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर मतदान का ऐलान किया है लेकिन सबसे चर्चित मिल्कीपुर सीट पर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया. यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना था. महाराष्ट्र में 20 नवंबर, झारखंड में दो चरणों में 13-20 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 23 नवंबर को. देखिए सीधा सवाल संदीप चौधरी के साथ