Kinnaur Landslide: चलती बस पर गिरा पहाड़ का टुकड़ा, ट्रक और कार भी आये चपेट में | सीधे फील्ड से
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है । आज दोपहर करीब पौने एक बजे नेशनल हाइवे पांच पर पहाड़ का हिस्सा गिरा है जिसमें कई गाड़ियां दब गई है । दबी गाड़ियों में हिमाचल रोडवेज की एक बस भी है जिसमें तीस से चालीस यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है । एक ट्रक के साथ तीन से ज्यादा कारें बताई जा रही हैं । लोकल पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच चुकी है जबकि आईटीबीपी की टीम भी पहुंचने वाली है । हादसा किन्नौर से करीब सौ किलोमीटर पहले निगुलसारी में हुआ है । बस हरिद्वार से किन्नौर के रिकांग पिओ जा रही थी... रिकांग पिओ पहुंचने से करीब पचास किलोमीटर पहले ही बस चट्टानों की चपेट में आ गई । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मलबे से 9 लोग जिंदा बचाए गये हैं जबकि दो का शव मिला है । बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. हिमाचल सरकार ने चार हेलिकॉप्टर का इंतज़ाम किया है । उत्तराखंड और हरियाणा सरकार से हेलिकॉप्टर लिया गया है . दो हेलिकॉप्टर सेना से अरेंज किए गये हैं.