ABP Shikhar Sammelan : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले Aditya Thackeray का विस्फोटक इंटरव्यू!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. नामांकन दाखिल करने की समय सीमा भी समाप्त हो गई है, लेकिन राज्य की करीब 15 सीटों पर अब भी कोई स्पष्टता नहीं है. भाजपा के मामले में चार और शिवसेना के लिए दो। एमवीए में कांग्रेस ने 103 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार ने 87 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. यहां 11 सीटों पर रहस्य बरकरार है. बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी ने भी आखिरी समय में शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी से नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नाम की घोषणा के बाद भी, बीजेपी के सदस्य उस सीट से चुनाव लड़ने की होड़ में लगे हुए दिखे. विपक्षी खेमे में कई सप्ताह तक चली खींचतान के बाद जहां सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर असमंजस है तो वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन अपने बागियों को लेकर परेशान है. बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट से कई नेता जहां पाला बदलकर दूसरे दल से मैदान में उतर रहे हैं तो कुछ ने निर्दलीय ही ताल ठोक दी है.