UP चुनाव में मुसलमान किसके साथ? BJP vs Congress vs SP vs AIMIM । ABP Shikhar Sammelan
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी नेता कमर अली ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया.कांग्रेस नेता हिलाल अहमद ने कहा कि बीजेपी का विजन ही डिविजन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विघटनकारी शक्ति है. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी में यह बताया गया है कि मुसलमानों की स्थिति बदतर है.एआईएमआईएम प्रवक्ता सैय्यद असीम वकार ने कहा कि सच्चर कमेटी 2005 में बनी. यह कमेटी बने 15 साल हो गए. लेकिन, किसी भी एक राज्य में मुसलमान की स्थिति अच्छी नहीं है. हम चाहते हैं कि मुसलमान जब हिन्दुस्तान में खड़ा हो तो उसका नाम लेने से लोग डरे नहीं.सपा नेता जावेद अली ने एबीपी शिखर सम्मेलन में कहा कि मेरी पार्टी समाजवादी पार्टी हिन्दू-मुसलमान नहीं करती. चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान जो भी कमजोर तबका है, उसे साथ लेकर उत्तर प्रदेश को बेहतर प्रदेश बनाना चाहती है