Iran President Helicopter Crash: लेजर हथियार से हमला..इजराइल का 'आसमानी बदला' ? |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया में इब्राहिम रईसी की मौत से जुडी़ सबसे बड़ी वायरल थ्योरी यही है...कि उनके हेलिकॉप्टर पर लेजर हथियार से हमला किया गया...हालांकि इस थ्योरी को बहुत से एक्सपर्ट खारिज कर रहे हैं..कुछ यूजर्स तो ये भी शक जता रहे हैं..कि कहीं स्पेस से लेजर हथियार से इब्राहिम रईसी को निशाना तो नहीं बनाया गया?
इब्राहिम रईसी के हवाई काफिले में 3 हेलिकॉप्टर थे...2 को कुछ नहीं हुआ...लेकिन जिस हेलिकॉप्टर में रईसी थे..वो क्रैश हो गया.
ईरान ने बहुत देर तक चुप्पी रखी..लेकिन फिर इस हादसे को खराब मौसम से जोड़ा...जांच हालांकि अभी भी जारी है. चूंकि ईरान के अंदर कई परमाणु वैज्ञानिकों को मोसाद के एजेंट्स ने जान से मारा है..इसलिए ऐसा कहा जा रहा है...कि रईसी के हेलिकॉप्टर को उड़ाने वाले पायलट का किरदार संदिग्ध हो सकता है.