Sunita Williams: अंतरिक्ष में कितने जोखिम...कहां फंसी सुनीता विलियम्स ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीब दस महीने पहले आपने मुझे इसी तरह वर्चुअल स्पेस स्टेशन में देखा होगा....तब एबीपी न्यूज पर हमारी टीम ने चंद्रयान थ्री की लैंडिंग वाली मेगा कवरेज की थी...उस वक्त भारत ने चांद के उस छोर पर या साउथ पोल पर तिरंगा लहराया था..जहां गिने चुने मुल्क ही पहुंचे थे...लेकिन आज मैं इस वर्चुअल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में इसलिए मौजूद हूं...क्योंकि इसी जगह हमारे देश की बेटी....भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स फंस गई है...सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर भी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पृथ्वी के चक्कर लगा रहे हैं...दोनों को ग्यारह दिन पहले ही धरती पर लौट आना था...लेकिन ऐसा हो नहीं पाया...क्या वजह है...कि अंतिरक्ष को कई बार फतह कर चुकी सुनीता विलियम्स अभी तक वापस नहीं आईं..नासा ने वापसी के क्या इंतजाम किए है...क्या सुनीता की जान को कोई खतरा तो नहीं ?