Weather News Update: बढ़ती गर्मी में स्कूल जाना जरूरी या जान ? Heat Waves | Delhi temperature
आधे हिन्दुस्तान में पारा 50 के पार है। एक तरफ गर्मी है तो दूसरी तरफ उससे परेशान लोग। ऐसे में पटियाल का सवाल है कि गर्मी का संकट कुरदत की नाराजगी है या कुशासन का प्रमाण? बेतहाशा बढ़ती गर्मी कैसे भविष्य का संदेश दे रही है ये भी आप पटियाल के साथ समझिए। आज पटियाल पारे की मनमानी का परीक्षण करेगा। पहले देश की राजधानी दिल्ली का रुख करते हैं। जहां गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
बिहार का शेखपुरा आज पूरे भारत में ट्रेंड कर रहा है....दहकते दिनकर का कहर कैसा होता है...इसकी डरा देने वाली तस्वीर दिखाई शेखपुरा ने यहां गर्मी के प्रचंड वार के आगे...50 से ज्यादा स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ गई...छात्र छात्राएं बेहोश होने लगे...कोई क्लासरूम के बाहर धड़ाम हो रहा था..तो कोई स्कूल रिक्शे में ही गश खाने लगा. गर्मी के तांडव ने शेखपुरा के अस्पताल को स्कूली स्टूडेंट्स से भर दिया.