Israel Hamas War: गाजा में अल शिफा अस्पताल की 'सुरंग' का सस्पेंस !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Nov 2023 11:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीजफायर की खबरों के बीच गाजा में इजरायल की फोर्स एक्शन में है- इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है- हमास के कमांडरों की तलाश कर रहा है - और इस वक्त गाजा में इजरायल की फौज का फोकस हमास के अंडरग्राउंड कमांड सेंटर पर है- और इसी कोशिश में इजरायल ने हमास के ऐसे ठिकाने का खुलासा किया है जो गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के नीचे बना था-आपने गाजा में हमास के सुरंगों की कई तस्वीरें देखी होगी- लेकिन आज हम आपको दिखातें हमास का बनाया वो टनल जहां होटल की तरह हर सुविधा मौजूद थी- आज देखिए गाजा में अल शिफा अस्पताल की 'सुरंग' का सस्पेंस !