Loksabha Election 2024: पाकिस्तान संसद के अंदर...'भारत विजय' का ट्रेलर | ABP News | Pakistan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान की संसद के अंदर भारत की जय जय कार हो रही है...पाकिस्तान के ही एक सांसद ने भारत से तुलना करने हुए....पाकिस्तानी संसद के अंदर जो कहा...उससे हंगामा मच गया...इस्लामिक देशों में पाकिस्तान का मुंह दिखाना मुश्किल हो रहा है....क्योंकि भारत की तरक्की पर इस बार पाकिस्तान की संसद के अंदर से मुहर लगी है. भारत की तारीफ अगर पाकिस्तान में हो रही है तो इसके 2 ही मतलब हैं...पहला ये कि पाकिस्तान के हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके हैं..औऱ दूसरा ये...कि भारत मिशन महाशक्ति की तरफ बढ़ रहा है...इस बीच पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर औऱ डिप्टी पीएम...इशाक डार बीजिंग पहुंचे हैं...और इस यात्रा का मकसद वही है..जो आप समझ रहे हैं....उधार मांगना. इसलिए आज की रिपोर्ट में देखिए...पाकिस्तान की संसद में जय हिंद का सस्पेंस