Floods in India: यूपी बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मानसून में डरावना हाल | Weather News | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Jul 2024 11:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेरल के एर्नाकुलम में बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति... डूबा मणप्पुरम मंदिर...पूरे परिसर में कई फीट तक भरा पानी... हिमाचल की स्पीति घाटी को जोड़ने वाले दर्रे में फंसे 44 सैलानी... पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला... अब शाम 4 बजे के बाद सैलानियों के स्पीति जाने पर रोक... पहले मिट्टी का कटान हुआ...और फिर देखते ही देखते नदी किनारे बना मंदिर भी शारदा नदी में ढह गया... तस्वीरें यूपी के लखीमपुर खीरी की हैं... कुछ ही सेकंड बाद नदी के किनारे से मंदिर का निशान तक गायब हो गया... पूर्वांचल में भारी बारिश के बाद वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर. पुलिस और ndrf की टीम हुई मुस्तैद..अगले आदेश तक छोटे नावों के संचालन पर रोक...