Lawrence Bishnoi On Salman Khan: बॉलीवुड में हंगामा...कौन है लॉरेंस का 'मामा' ? | Suspense
कौन है क्राइम वर्ल्ड का वो मामा....जिसने बॉलीवुड के दबंग खान पर हमले की पूरी प्लानिंग की...शूटर से लेकर बंदूक तक सबका इंतजाम किया...और अब मुंबई पुलिस उसे ढूंढ रही है...सवाल है..कि आखिर सलमान खान से क्राइम वर्ल्ड के मामा की दुश्मनी क्या है....मामा का लॉरेंस बिश्नोई से रिश्ता क्या है..और कैसे 9 मिनट की एक कॉल रिकॉर्डिंग ने मुंबई पुलिस की इनवेस्टिगेशन को गोलीकांड में नया मोड़ दे दिया है? 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर गोली चली....उसके बाद से मामा नाम...गायब था..लेकिन गायब हो गया...लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार के घर पर गोलीबारी वाले केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जो चार्जशीट फाइल की है..उसमें मामा नाम के एक नए कैरेक्टर का जिक्र है...आखिर कौन है ये मामा...और कैसे इसने सलमान खान के घर पर अटैक का पूरा प्लान बनाया...मामा अभी कहां छिपा है..सारे सवालों का जवाब तलाशेंगे..लेकिन उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक...ब्रेक के बाद होगा..मामा पर बड़ा खुलासा.