India Heat Wave: सऊदी का मक्का शहर...हीट वेव का कहर | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन कोई एक्सीडेंट हुआ...न भगदड़ मची..और न ही कोई गोली चली..फिर भी 1000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई..आप सोच रहे होंगे...कि आखिर इतनी बड़ी अनहोनी कहां हो गई...पूरा माजरा क्या है..और किसने ले ली 1000 से ज्यादा लोगों की जान...जवाब है हीट वेव. सऊदी अरब में इस साल हज यात्रा पर गए 1000 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई..कोई तड़प तड़प के मरा..तो किसी ने सड़क किनारे दम तोड़ा..अरब वर्ल्ड के लीडर मुल्क में 1000 से ज्यादा मौत बहुत चौंकाने वाली खबर है.इस बीच भारत सरकार का भी एक चौंकाने वाला डेटा सामने आया है...External Affairs Ministry ने माना है कि इस साल हज के दौरान 98 भारतीयों की मौत हुई है. 2024 में...अभी तक...करीब पौने 2 लाख भारतीय हज के लिए सऊदी गए... 98 इंडियंस की मौत की वजह क्या है..रिपोर्ट में इसका जवाब है natural illness and old age..वैसे धार्मिक यात्रियों पर श्रद्धालुओं की इतने बड़े पैमाने पर मौत का ये सबसे बड़ा आंकड़ा नहीं है..अतीत में कई घटनाएं हो चुकी हैं.