Flood News: तूफान 'गेमी' से 3 देशों में ब़ड़ा नुकसान, सैलाब के 10 वीडियोंं वर्ल्ड वायरल हैं ! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताइवान में तूफान 'गेमी' के कहर के एक नहीं...10 से ज्यादा वीडियो सामने आए हैं...सब के सब ट्रेंडिंग है..और उन्हीं में से एक है...ये वीडियो.जिन सड़कों पर चौड़ी गाड़ियां दौड़ती थी..वहां अब फ्लड अटैक के आगे जिंदगी का सरेंडर है...कमर से ज्यादा पानी में....एक शख्स...मासूम को पीठ पर लाद कर सुरक्षित ठिकाने की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है..लेकिन सुरक्षित ठिकाना है कहां...गेमी के गुस्से का शिकार पूरा इलाका बना है..चारदीवारी के अंदर पहुंचकर भी....सैलाब का मंजर डरा रहा है...एक गली से दूसरी गली में जाना तो और भी प्राण घातक साबित हो सकता है..क्योंकि आबादी के बीच प्रकट हुई लहरों की रफ्तार इतनी है..कि इंसान तो क्या..हजार पंद्रह सौ किलो की गाड़ियां भी बह जाएं...किसी ने गेमी की दी हुई इस मुसीबत से पार पाने की गुस्ताखी की...और कदम इन सैलाबी गलियों में बढ़ाए..तो अनहोनी भी हो सकती है.