Suspense: चांद पर चीन की करतूत...पकड़ा गया झूठ ! | Xi Jinping | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
17 Nov 2023 11:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचांद पर हुई जिस घटना को लेकर चीन लगातार झूठ बोल रहा था- चांद के जिस रहस्य को छुपाने के लिए चीन असलियत पर पर्दे डाल रहा था- आखिरकार वो सच सामने आ ही गया- जी हां- ये चौंकानवाली कहानी चीन के एक मिशन और चांद के एक रहस्य से जुड़ी है- पिछले डेढ़ साल से दुनिया भर के रिसर्चर चांद पर बने दो नए गड्ढे को लेकर हैरान थे- चांद के गड्ढों पर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी- लेकिन अब ये खुलासा हुआ है कि इसके पीछे चीन की करतूत है- आखिर पूरा मामला क्या है- ये जानने के लिए आज मेरे साथ देखिए MOON पर चीन के 'मिशन- झूठ' का सस्पेंस