Suspense: अटैक का ऑर्डर..फ्रंट पर 'महाविनाशक' कमांडर ? ABP News | Israel | Ukraine
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल पर 7 अक्टूबर से भी बड़े हमले का प्लान बनाया जा रहा है...और इस प्लान की अपडेट सुप्रीम लीडर खामेनेई ले रहे हैं...हूती रेबेल्स से लेकर हेजबुल्लाह तक..हर कोई सुप्रीम लीडर के एक ऑर्डर का इंतजार कर रहा है....डर बना हुआ है...कि हानिया की हत्या के बाद मतय है 'बारूद का सैलाब'?..अभी एक छोटा सा ब्रेक..और ब्रेक के बाद आपको दिखाएंगे... ईरान के सुप्रीम लीडर का प्रण..अब इजरायल से 'आखिरी रण' !वॉर रूम में 'अयातुल्लाह'....कुछ बड़ा करेगा हेजबुल्लाह ? इजरायल से लेकर इजरायल के दोस्तों तक...मैसेज क्लियर है...ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को सबसे बड़े इंतकाम की धमकी दे दी है...और लेबनान के हेजबुल्लाह से लेकर....यमन के हूती तक...सब इजरायल पर फाइनल असॉल्ट की तैयारी कर रहे हैं...लेकिन दुश्मन कोई मामूली शक्ति नहीं है..ईरान का दुश्मन है इजरायल...जिसे हरा पाना...जिसे मिटा पाना..नामुमकिन माना जाता है.