Kenya में बिगड़ा माहौल..किसने भड़काई हिंसा?
हमारी सरहद से पांच हजार किलोमीटर के फासले पर एक मुल्क में बगावत का बवंडर है..सड़क से लेकर संसद तक भीषण कोहराम है...ये मुल्क कौन सा है.. और शहर-शहर जंग की वजह क्या है.. अफ्रीका के पूरब में एक देश हैं केन्या.. जहां इन दिनों जबरदस्त प्रदरेशन हो रहे हैं.. राजधानी नैरोबी समेत देश के कई शहरों में भीषण आगजनी और गोलीबारी हो रही है.. हालात ये है कि संसद तक में प्रदर्शनकारी घुस गए..लगातार गोलियां दागी जा रही हैं.. हर तरफ हाहाकार है..आखिर अमूमन शांत माने जाने वाले केन्या में ऐसे हालात क्यों हो गए.. हिंसा और आगजनी की वजह क्या है..केन्या का फासला हमारे देश से भले ही पांच हजार किलोमीटर का हो,.. लेकिन ये भी हकीकत है कि केन्या में भारतीयों की बड़ी आबादी रहती है..एक अनुमान के मुताबिक, केन्या में मौजूदा वक्त में भारतीय मूल के लोगों की तादाद एक लाख से ज्यादा है..इसके अलावा भारतीय कारोबारी और कामगार भी बड़ी संख्या में रहते हैं..केन्या अफ्रीका के बड़े देशों में गिना जाता है.. माना जाता है कि मानव सभ्यता की शुरुआत केन्या से ही हुई थी..अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपकि बराक ओबामा के पूर्वज भी केन्या से ही अमेरिका पहुंचे थे.. लेकिन मौजूदा वक्त में केन्या में लगी हिंसा की आग ने अमेरिका समेत तमाम देशों को चिंता में डाल दिया है..