USA Presidential Elections 2024: राष्ट्रपति की रेस..बाइडेन की जगह कमला बनी फेस!
दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति चुनाव के मुहाने पर खड़ी है...4 महीने बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव होने है...लेकिन अब लगता है कि अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव किसी सस्पेंस थिलर फिल्म की तरह हो गया है... क्योंकि चुनाव से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद को रेस से बाहर कर लिया है... यानी जो बाइडेन अब चुनाव नहीं लड़ेंगे..बाइडेन ने चिट्टी लिखकर खुद इस बात का ऐलान किया है...कि वो देश और पार्टी हित के लिए चुनाव से बाहर हो रहे हैं... बाइडेन ने अपनी जगह भारतीय मूल की कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया है... जो मौजूदा समय में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं...लेकिन सवाल ये है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि जो बाइडेन ने खुद को रेस से बाहर कर लिया...क्या ये हार का डर है... या बढ़ती उम्र का दवाब... या फिर वो बीमारी... जिसने बाइडेन के दोबारा राष्ट्रपति बनने के सपने पर ग्रहण लगा दिया...