India heatwave: जहां दुनिया भर से आते हैं टूरिस्ट वहां किसने रिलीज की 'डेथ लिस्ट' ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुश्किल में 200 करोड़ की जान'इंटरनेशनल कर्फ्यू' ON...आप सोच रहे होंगे...कि ऐसा क्या हो गय़ा...कि 200 करोड़ लोगों की जान पर संकट बन आया है..आखिर ये इंटरनेशनल कर्फ्यू क्या है..क्यों और कब लगा ये..इन सारे सवालों का एक जवाब है...हीट वेव..आज इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत महाद्वीप और सबसे ताकतवर देश का सन अटैक के सामने सरेंडर मोड दिखाएंगे..लेकिन सबसे पहले देखिए...सऊदी अरब में 500 से ज्यादा लाशें बिछा देने वाले Sky Killer का सस्पेंस...अब एशिया से लेकर चलते हैं..यूरोप और अमेरिका..यूरोप का नाम आते ही ठंडे इलाके..और बर्फ से ढके पहाड़ ख्यालों में आते हैं...अमेरिका की खूबसूरती भी हर साल लाखों टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती है..लेकिन इन 2 जगहों पर भी हीट वेव की वजह से हेल्थ इमरजेंसी जैसा माहौल है..विदेशी सैलानियों की मौत का मीटर बढ़ रहा है..