ब्राजील के शख्स ने जो दावा किया है उससे लोगों को क्यों डर लग रहा है ? | Suspence
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Nov 2023 11:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं- लेकिन जैसे जैसे कैलेंडर की तारीख आगे बढ़ रही है- एक भविष्यवाणी को लेकर एक डर- एक खतरा बढ़ता जा रहा है- जी हां- ये कहानी ब्राजील के एक ऐसे शख्स की है जिसकी बातों पर - जिसके दावों पर दुनिया के कई लोग यकीन करने लगे हैं- क्योंकि उसने जो भी भविष्यवाणी की सच साबित हुई- लेकिन अब उसने जो दावा किया है- वो बेहद खतरनाक है- आज मेरे साथ देखिए 2023 का सबसे बड़ा डर और जिंदा 'नास्त्रेदमस' की भविष्यवाणी का सस्पेंस