'अविश्वास' हाईवोल्टेज, 2024 का एजेंडा सेट ? | No Confidence Motion | Rahul in Loksabha
Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद में पहली बार भाषण दिया. राहुल गांधी ने विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान राहुल ने कहा कि मणिपुर में इन लोगों ने पूरे हिंदुस्तान की हत्या की है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल ने अपने भाषण के दौरान उन महिलाओं की कहानी भी बताई, जिनसे वो अपने मणिपुर दौरे में मिले थे. राहुल ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. आइए जानते हैं राहुल गांधी ने संसद में क्या-क्या कहा...
मणिपुर पर सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत को भारत जोड़ो यात्रा से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने मणिपुर को लेकर बोलना शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, भारत इस देश के लोगों की आवाज है, अगर हम इस आवाज को सुनना चाहते हैं तो हमें अहंकार को मिटाना पड़ेगा. राहुल ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई ये है कि मणिपुर को आपने दो हिस्सों में तोड़ दिया है.