बिहार पर नहीं कंट्रोल, कैसे मिलेगा बड़ा रोल? | West Bengal Violence | Bihar Violence
पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुआ बवाल अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुगली जिले में फिर से एक बार तनाव बढ़ गया है. इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को रिषड़ा इलाके में जहां हिंसा की खबरें सामने आई थी फिर एक बार उसी इलाके में चार ट्रेनों पर पथराव और बमबाजी हुई है. पथराव के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हावड़ा बर्धमान मेन लाइन पर ट्रेन पूरी तरह से ठप हो गई थी जिसमें लोकल ट्रेन और कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल थीं. रेलवे गेट नंबर चार पर पर ट्रेन को निशाना बनाकर हमला करने का आरोप लगा है. रेलवे लाइन पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ और तीन घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. अब जाकर फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराई गई है.