UP Board: प्रमोट के मार्किंग फॉर्मूले से कितने संतुष्ट 10वीं-12वीं के छात्र ? | Uttar Maange Pradesh
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुवार को CBSE बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने के बाद आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रमोट करने का भी फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को क्लास 9 के 50 फीसदी अंक और 10 वीं प्री बोर्ड में हासिल अंक के 50 फीसदी नंबर देकर प्रमोट किया जा सकता है. इसी तरह से इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का रिजल्ट हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक और 11वीं के 40 फीसदी अंक के साथ 12वीं प्री बोर्ड के 10 फीसदी अंक देकर घोषित किया जा सकता है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने परिणाम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए गठित कमेटी को प्रदेश से 3,910 सुझाव मिले थे. अब 20 जून को सीएम योगी के सामने ड्राफ्ट पेश किया जाएगा. सीएम की मंजूरी के बाद ये फॉर्मूला लागू होगा. आज उत्तर मांगे प्रदेश में इसी फॉर्मूले पर चर्चा.