UP में ओवैसी की एंट्री से किसका होगा बेड़ापार ? | Uttar Mange Pradesh
ABP Ganga
Updated at:
16 Dec 2020 06:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2022 के आगामी चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. अब आम आदमी पार्टी के बाद ओवैसी ने भी चैलेंज कर दिया है और कदम ताल ठोक दी है यूपी के चुनाव में. लेकिन इसके पीछे क्या सियासी खिचड़ी पक रही है. ये सब सत्ताधारी दल के लिए फायदेमंद होने वाला है या नुकसान का सौदा. ऐसे तमाम सवाल हैं क्योंकि ओवैसी का आने से एक खास वर्ग के वोटर्स पर असर डालना है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस तो पहले से उसको लेकर मैदान में हैं. ऐसे में ओवैसी पर वोट कटवा के आरोप सही हैं या वाकई तैयारी हो रही है बड़े गठबंधन की. लेकिन ये कितना सफल होगा. कौन इस गठबंधन का नेता होगा और कितनी मुश्किल सत्ताधारी दल के लिए हो सकती है. ये सब देखना बाकी है क्योंकि गठबंधन तो पहले भी हुए हैं और उनका हश्र क्या रहा है वो किसी से छिपा नहीं है.