Corona के नए स्ट्रेन में हम कितने सुरक्षित ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga
Updated at:
24 Dec 2020 05:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज उत्तर मांग रहा है प्रदेश कि कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच हम सब कितने सुरक्षित हैं ?. आज उत्तर मांग रहा है प्रदेश कि कोरोना के बदलते स्वरूप के बीच हमारी तैयारियां कितनी चाक चौबंद हैं ?. आज उत्तर मांग रहा है प्रदेश कि सरकार और सिस्टम की मुस्तैदी के बीच जनता क्या जागरूकता के साथ मुस्तैद है या फिर हम फिर से वही गलती करने के लिए तैयार हैं, जो हमने कोरोना की पहली दस्तक में की थी.