Ramcharitmanas controversy: मानस विवाद पर अब बदल गया सवाल |Uttar Maange Pradesh
मानस पर बवाल, उठे सियासी सवाल ? ... धीरे धीरे अब मुद्दे बदल रहे हैं... पहले सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया कि रामचरित मानस में शूद्रों का अपमान... कुछ पंक्तियों को हटाया जाए.... इसको लेकर जब विवाद बढ़ा तो भाजपा ने पलटवार किया.... और यूपी के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया .... सीएम योगी ने कहा कि ये बयान.यूपी के विकास से ध्यान हटाने की कोशिश है... जिन्हों ने यूपी के विकास के लिए कुछ नहीं किया वो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं ... अब मायावती ने मुद्दे को बदल दिया है ... मायावती ने ट्वीट कर सपा पर वार किया और कहा कि - शूद्र कहकर सपा SC, ST, OBC का अपमान न करे.... रामचरितमानस, मनुस्मृति कमजोर वर्गों का ग्रंथ नहीं है, बल्कि भारतीय संविधान कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ है... यानी अब सपा पर आरोप है कि उसने शूद्र कह कर SC, ST, OBC का अपमान किया है....