Kisan Andolan पर Samajwadi Party का सियासी स्ट्रोक| Uttar Maange Pradesh| ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
14 Dec 2020 06:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति की जा रही है. सपा ने इसी क्रम में आज शहर-शहर प्रदर्शन करके किसानों को समर्थन किया. लखनऊ में सपा के प्रदर्शन में बवाल भी हुआ. अमरोहा में भी बवाल देखने को मिला, लेकिन इस बवाल के बीच सवाल यही कि आखिर सियासत का केंद्र कब तक बनता रहेगा किसान. किसानों के नाम पर सियासत से आखिर कौन सा समाधान निकलने वाला है. यही उत्तर मांग रहा प्रदेश.