22 में से 21 सीटों पर BJP का कब्जा, क्या 3 जुलाई को 'कमबैक' कर पाएगी SP ? | Uttar Maange Pradesh
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की 75 सीटों में से 22 पर फैसला आ चुका है और शुरुआती जंग में BJP ने एकतरफा जीत हासिल की है. 22 में से 21 सीटों पर BJP का कब्जा हो गया है और सपा के खाते में सिर्फ एक सीट आई है. ये ऐसा आंकड़ा है, जिससे जहां समाजवादी पार्टी के खेमे में मायूसी छा गई है, तो वहीं BJP कार्यकर्ता फिर से जोश से लबरेज दिख रहे हैं. ऐसे में अब इंतजार है तो 3 जुलाई का, जब ये पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि पंचायत चुनाव का असली हीरो दरअसल कौन साबित होता है. क्यों सपा और बीजेपी दोनों जानते हैं कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले ये पंचायत चुनाव ही किसी भी पार्टी के लिए माहौल तैयार करेंगे. ऐसे में दोनों पार्टियां इसे जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. आज उत्तर मांगे प्रदेश में चर्चा इसी पर.