(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Joshimath News : क्या एक जिंदा शहर इन दरारों की भेंट चढ़ जाएगा ?
देवभूमि का जोशीमठ शहर....जो धार्मिक और सामरिक लिहाज से बेहद अहम स्थान रखता है....इन दिनों खतरे की जद में है....
जोशीमठ में लगातार धंस रही जमीन की वजह से यहां रहने वाली करीब 22 हजार की आबादी दहशत के साये में जीने को मजबूर है....जानकारों की मानें तो यहां के 90 फीसदी घरों में मामूली दरारें पड़ी हुई हैं जबकि, करीब 40 फीसदी घरों की हालत संवेदनशील बनी हुई है....एक्सपर्ट जोशीमठ में धंस रही जमीन की वजह तलाशने में जुटे हैं....लेकिन, इस बीच तमाम सवाल उठ रहे हैं...जैसे कि, क्या ये कुदरत का कहर है या फिर इंसानों की गलती ?....क्या एक जिंदा शहर इन दरारों की भेंट चढ़ जाएगा....और प्रभावितों को बचाने के लिए सरकार का क्या प्लान है....ग्राउंड जीरो से आपको जोशीमठ के हालात दिखाएंगे और साथ ही विशेषज्ञों से जानेंगे इस खौफ की वजह....लेकिन, उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए...