योगी का संदेश, क्या करेंगे अखिलेश ? | CM Yogi Vs Akhilesh-Shivpal
यूपी की राजनीति का केंद्र इन दिनों रामचरितमानस बन गया है...सपा रामचरित मानस की एक चौपाई के बहाने 24 में होने वाले चुनाव में सत्तासीन होने का ख्वाब दे रही है..या यू कहें सपा शुद्रों के सहारे दलितों और पिछड़ों की लामबंदी करने पर जुटी है...कल आया मायावती का ट्वीट भी ये बताता है कि कैसे यूपी में पिछड़ा और अन्य़ पिछड़ा वर्ग 24 के चुनाव में पार्टियों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है....मानस पर घमासान चल रहा हो तो ऐसे में भाजपा भी कहां चुप रहने वाली है..एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सीएम योगी ने अखिलेश और चाचा शिवपाल यादव को जमकर सुनाया..सीएम योगी ने कहा कि दोनों ने मिलकर यूपी के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया....
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

