Loksabha Election 2024: कंगना का इमोशनल चक्रव्यूह... विरासत बचाना दुरूह? Kangana Ranaut | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
25 May 2024 11:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोटिंग से पहले मंडी लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर धुंधली है... इसके पीछे एक खास वजह है... वो कारण है... दोनों तरफ के नेताओं की जमीन पर मजबूत पकड़... विक्रमादित्य, अपनी सरकार... पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की विरासत का वास्ता देकर बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं....तो कंगना, पीएम मोदी के चेहरे और जयराम ठाकुर की मदद से कांग्रेस की पकड़ ढीली करना चाहती हैं.... इसलिए पीएम मोदी ने कंगना के लिए मंडी में प्रचार किया... पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद कंगना बेहद खुश दिखाई दे रही थीं... इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं.. इन पांच चरणों में एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं...