Paris Olympics 2024: 'हार' को जीत में बदलने वाली खिलाड़ी की कहानी | Manu Bhaker | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
03 Aug 2024 11:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppParis Olympics 2024: 20 वर्षों में ओलंपिक शूटिंग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं। मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 221.7 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया...मनु भाकर... ये नाम आज सिर्फ हिंदुस्तान के लोगों के जुबां पर ही नहीं है...बल्कि दुनिया में भी चर्चा कर रही है... क्योंकि मनु, भारत की पहली बेटी है जिसने एक ही ओलंपिक गेम्स में कई मेडल जीतकर इतिहास रच दिया..ओलंपिक में भारत के अभियान का आगाज़ 25 जुलाई को तीरंदाजी के साथ हुआ... लेकिन भारत की झोली में पहला मेडल 28 जुलाई को आया...मनु भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसी के साथ मनु ने ओलंपिक शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.