बड़ा खुलासा! iPhone 13 सीरीज से भी सस्ता होगा iPhone 14 का बेस वेरियंट
iPhone 14 Price: पिछले सप्ताह ही जाने-माने टेक रिपोर्टर Dan Ives ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि iPhone 14 की कीमत आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले 100 डॉलर अधिक होने वाली है.
iPhone 14: एपल (Apple) अपने नए आईफोन iPhone 14 की लॉन्चिंग अगले महीने करने वाली है. अभी तक iPhone 14 के फीचर्स को लेकर लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी, लेकिन अब पहली बार iPhone 14 की कीमत की लीक जानकारी का खुलासा हुआ है. कोरिया के टिप्सटर Landsk ने iPhone 14 की कीमत को लेकर अनुमानित खुलासा किया है. लीक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 63,395 रुपये) होगी. यह भी खबर है कि एपल इस बार iPhone 14 के सिर्फ प्रो मॉडल को ही नए चिपसेट के साथ लॉन्च करने जा रहा है. इसके अलावा, अन्य मॉडल A15 बायोनिक चिपसेट के साथ ही पेश होंगे.
पिछले सप्ताह ही जाने-माने टेक रिपोर्टर Dan Ives ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि iPhone 14 की कीमत आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले 100 डॉलर अधिक होने वाली है. इसका मतलब यह हुआ कि iPhone 14 की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 71,232 रुपये) होगी. वहीं iPhone 14 Pro की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 87,191 रुपये) होगी और टॉप मॉडल iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 95,131 रुपये) होगी.
iPhone 14 के संभावित स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाने वाली है. इसके अलावा इसमें 3279mAh की बैटरी होगी. iPhone 14 सीरीज में एपल का A15 बायोनिक प्रोसेसर होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि कीमत अधिक होने के पीछे पार्ट्स का महंगा होना एक कारण है. खबर यह भी है कि एपल के iPhone 14 Pro Max को बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. iPhone 14 और iPhone 14 प्रो को 6.1 इंच पैनल के साथ, जबकि iPhone 14 प्लस और iPhone 14 प्रो मैक्स को 6.7 इंच पैनल के साथ लॉन्च करने के दावे भी सामने आ रहे हैं.
JBL के वॉटरप्रूफ इयरबड्स भारत में लॉन्च, मिलेगा 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम