Budget 2022: बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए खोला 'खजाना', मिले इतने लाख करोड़, तीन साल में चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट संसद में पेश कर दिया, जिसमें क्रिप्टोकरंसी, 5जी, किसानों से लेकर रक्षा तक कई बड़े ऐलान किए गए. इसके अलावा रेलवे के लिए भी सरकार ने पिटारा खोला है.
![Budget 2022: बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए खोला 'खजाना', मिले इतने लाख करोड़, तीन साल में चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें budget 2022 railway ministry has been allocated Rs 1,40,367.13 crore nirmala sitharaman narendra Modi Budget 2022: बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए खोला 'खजाना', मिले इतने लाख करोड़, तीन साल में चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/1dc3545061cfcfab60ef5bc76e8b3a0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट संसद में पेश कर दिया, जिसमें क्रिप्टोकरंसी, 5जी, किसानों से लेकर रक्षा तक कई बड़े ऐलान किए गए. इसके अलावा रेलवे के लिए भी सरकार ने पिटारा खोला है. वित्त मंत्री ने कहा कि 3 लाख में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी. वहीं बजट में रेल मंत्रालय को 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आंकड़ों की तुलना में 20,311 करोड़ रुपये ज्यादा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के अपने बजट भाषण में कहा कि भारत अगले तीन साल में 400 नई और किफायती वंदे भारत रेलगाड़ियों का निर्माण करेगा. रेल क्षेत्र 'एक स्टेशन एक उत्पाद' भी विकसित करेगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को रेलवे के जरिये ढुलाई का फायदा मिलेगा.
Budget 2022: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता? एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि डाक और रेलवे के एकीकरण से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक समाधान मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे छोटे किसानों और उद्यमियों के लिए नये उत्पाद और सेवाएं शुरू करेगा.
बजट में पीएसयू, जॉइंट वेंचर्स और विशेष मकसद वाले वाहनों में निवेश के लिए 38686.59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. रॉलिंग स्टॉक विकसित करने के लिए 7,977 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे रेलवे में नए अत्याधुनिक कोच और टेक्नोलॉजी लाने में मदद मिलेगी.
Budget 2022: आम बजट के वो बड़े ऐलान, जो सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर
वित्त मंत्री ने माल ढुलाई कॉरीडोर (डीएफसी) के लिए 15710.14 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. परिचालन और रखरखाव के लिए रेलवे की ओर से इन परिसम्पत्तियों को मुद्रीकृत किया जाएगा.
वित्त मंत्रालय ने पटरियों के नवीनीकरण के लिए 13335.47 करोड़, गेज परिवर्तन के लिए 2850 करोड़ और दोहरीकरण के लिए 12108 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. नई लाइन के लिए भी 25243 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य सेवा को लेकर किए गए प्रावधानों पर क्या कुछ बोले डॉ. नरेश त्रेहन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)