मुंबई Reception में शाही अंदाज़ में दीपिका और रणवीर ने ली एंट्री, देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आज मुंबई में अपनी शादी का एक खास रिसेप्शन रखा. इस रिसेप्शन में दोनों सितारों के कई करीबी लोग शामिल हुए. इस दौरान रणवीर और दीपिका बेहद खूबसूरत लिबास में वहां पहुंचे. दोनों को देख वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें उन पर जा थमीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App14 और 15 नवंबर को इन सितारों की शादी कोंकणी और सिंधी दोनों रीति रिवाजों से हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एक दिसंबर वाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका एक दिसंबर को एक पार्टी का आयोजन भी करने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों ने भारत आकर पहले 21 नवंबर को बेंगलुरु में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था और आज मुंबई के हयात होटल में दूसरा रिसेप्शन दे रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के किनारे बने खूबसूरत विला देल बलबियानेलो में शादी रचाई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिसेप्शन में रणवीर सिंह अपनी नई नवेली पत्नी दीपिका पादुकोण का हाथ थामें उन्हें पैपराज़ी के सामने लेकर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपनी शादी की तस्वीरें दीपिका और रणवीर दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिलचस्प बात ये है कि दीपिका और रणवीर के लिबास का रंग एक जैसा ही है. साथ ही उस पर जो कारीगरी की गई है वो भी एक बी रंग के धागे से की गई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -