Delhi News: देश को नंबर एक बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया 'मेक इंडिया नंवर वन' अभियान, पांच चीजों पर जोर
AAP News: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस अभियान की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि अगर हमने देश को इन नेताओं के भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल भी हम पीछे ही रह जाएंगे.
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने देश के नंबर वन बनाने के लिए 'मेक इंडिया नंबर वन' (Make Indian Number One) अभियान शुरू किया है. इसके लिए केजरीवाल ने देशभर में पांच चीजें करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर वो देश के कोने-कोन में जाएंगे.उन्होंने कहा कि इसके जरिए वो देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ेंगे और उसे एक परिवार की तरह बनाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक अभियान नहीं है. उन्होंने इस अभियान से बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों को भी जुड़ने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल ने दूसरे दलों पर क्या आरोप लगाए हैं
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस अभियान की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि अगर हमने देश को इन नेताओं के भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल भी हम पीछे ही रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीते 75 साल में इन नेताओं ने अपने घर और दोस्तों के घर भरने के सिवाय कुछ नहीं किया है.उन्होंने कहा कि अगर इन पार्टियों के भरोसे देश को छोड़ दिया गया तो भारत 75 साल पीछे रह जाएगा. उन्होंने कहा कि अब देश के 130 करोड़ लोगों को मिलकर देश की बागडोर संभालनी पड़ेगी. हमको एक परिवार के रूप में सोचना होगा. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पांच रास्ते बताए.
बच्चों के अच्छी और फ्री शिक्षा पर जोर
उन्होंने बताया कि हमें अपने हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देनी होगी, वह भी फ्री में. उन्होंने कहा कि कोई बच्चा कितने भी गरीब घर में क्यों न पैदा हो, वह देश के किसी भी कोने में रहता हो.हमें देश के कोने-कोने में स्कूल खोलने होंगे. इसके लिए चाहे जितना भी पैसा खर्च करना पड़े, हमें करना होगा.उन्होंने कहा कि अगर हमने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे दी तो, हर एक परिवार अमीर हो जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के एक-एक आदमी,औरत और बच्चे के लिए अच्छे से अच्छे इलाज की व्यवस्था करनी होगी. फ्री में इलाज का इंतजाम करना होगा. इसके लिए देश के कोने-कोन, गांव गांव में अस्पताल खोलना होगा.क्लिनिक खोलने होंगे, डिस्पेंसरियां खोलनी होगी, डॉक्टर की इंतजाम करना होगा.
युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम और महिलाओं का सम्मान
उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति को रोजगार दिया जा सकता है.हर युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करना होगा. हर युवा के रोजगार को प्राथमिकता देनी होगी.
उन्होंने कहा कि देश को नंबर एक बनाने के लिए जरूरी है कि महिला को सम्मान मिले, उसे बराबरी का अधिकार मिले, उसे सुरक्षा मिलनी चाहिए. यह कहना बड़ा आसान है, लेकिन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस काम को किया जा सकता है. उन्होंने पांचवां और अंतिम रास्ता बताते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. हमें ऐसे इंतजाम करने होंगे कि किसान का बच्चा किसान का बेटा कहलाने में संकोच न करे. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम देने की व्यवस्था करनी होगी.उनके मेहनत की कीमत देनी होगी.
अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षा क्या है
अरविंद केजरीवाल के इस अभियान को राष्ट्रीय राजनीति पर छाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.पंजाब विधासभा चुनाव में मिली आप की सफलता के बाद से पार्टी के हौंसले बुलंद है. इस साल के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए वह काफी जोर लगा रही है. लगभग यही बातें अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में भाषण देते हुए उन्होंने कही थीं.
यह भी पढ़ें