MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम ( MCD) के मेयर चुनाव को लेकर शुक्रवार ( 6 जनवरी) को सदन में हंगामा हुआ. आप और बीजेपी के पार्षदों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चला दीं. इस कारण महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई. इसको लेकर बीजेपी और आप ने एक दूसरे पर निशाना साधा है. अभी तक पूरे मामले पर किसने क्या कहा? सदन में क्या हुआ? इसको लेकर जानें 10 बड़ी बातें. 


1- उपराज्यपाल वीके सक्सेना के नियुक्त 10 ‘एल्डरमैन’ (मनोनीत पार्षद) को पहले शपथ दिलाने को लेकर आप के पार्षदों के तीखे विरोध के बीच एमसीडी की पहली बैठक शुक्रवार (6 जनवरी) को मेयर और उप महापौर के इलेक्शन के बिना ही स्थगित कर दी गई. इस दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर दिया. इस कारण मनोनीत 4 सदस्यों शपथ ले सके और उसे माना जाएगा. बाक़ी का कार्यक्रम अब अगली कार्यवाही के दौरान होगा. 


2- मेयर और उप महापौर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी बीजेपी के पार्षद सत्या शर्मा ने कहा, “एमसीडी सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.” यह डेट एलजी  वी के सक्सेना तय करेंगे. 


3-आप पार्षदों के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा  की मेज सहित अन्य मेज पर खड़े होकर नारेबाजी करने के बीच शपथ दिलाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी. बीजेपी के पार्षद भी मेज के आसपास जमा हो गए. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सदस्यों पर हाथापाई औऱ कुर्सी चलाने का आरोप लगाया. इस दोनों पार्टी के नेता घायल हो गए हैं. 


4- दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अपने तीन पार्षदों को लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराने लाए है. बीजेपी के मुताबिक उनके सात से आठ पार्षदों हंगामे में चोट आई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि हार की डर की वजह से ये आप ने यह  गुंडागर्दी की है.  आप के भी 13 पार्षद एमएलसी करवाने के लिए  एलएनजेपी हॉस्पिटल जा रहे हैं. 


5- पूरे मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वी के सक्सेना को चिट्टी लिखकर  उन पर चुनी हुई सरकार को नजरअंदाज कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसमें आगे लिखा कि  सरकार को 2 करोड़ लोगों के लिए काम करने दीजिए. हमें सविधान को मजबूत करने का काम कीजिए.  


6- दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने एलजी  वी के सक्सेना के दस मनोनीत पार्षदों को लेकर कहा कि चुनी हुई सरकार इसे भेजने का काम करती है, लेकिन उसे उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने खुद ही चुन लिया. उन्होंने साथ ही कहा कि सबसे वरिष्ठ पार्षद को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है जबकि इस मामले में भी  एलजी  वी के सक्सेना ने बीजेपी के पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बना दिया. 


7- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि  49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने  गुंडागर्दी शुरू कर दी है. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना और कानून को ना मानना ये  इस गुंडा पार्टी का ही सच है. सीएम अरविंद केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर, नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं. ऐसे में इनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं. 


8- बीजेपी की ओऱ सी पीसी कर करके सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि  आम आदमी पार्टी के गुंडे पूरी तैयारी के साथ आए थे. इनके पास ब्लेड जैसे धारदार हथियार थे, जिससे बीजेपी के पार्षदों को इन्होंने मारा है. उनमें कई लोग शराब पीकर आए थे. वो बवाल करने के इरादे से ही आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि आप के गुंडे रुपी पार्षदों ने कार्यवाही के दौरान पेपर को मानने से इनकार कर दिया. हम सभी सांसद भी वहां उपस्थित थे, लेकिन सदन की कार्यवाही को आप के गुंडों ने काला दिन बना दिया.  


9- आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में डील हुई. यह ही कारण है कि कांग्रेस ने मेयर और उप महापौर के चुनाव से बहार रहेगी. इसके बदले में बीजेपी ने कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को हज समिति का सदस्य बनाया है. 


10- बता दें कि मेयर इलेक्शन के लिए निर्वाचक मंडल में 250 निर्वाचित पार्षदों के अलावा दिल्ली के सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्य तथा 14 विधायक शामिल हैं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में ‘आप’ के 13 और बीजेपी के एक सदस्य को मनोनीत किया है.


यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में चुनी हुई सरकार को 2 करोड़ लोगों के लिए काम करने दीजिए..', केजरीवाल की LG को चिट्ठी, लगाए ये आरोप